नागपुर : कार से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नायलॉन मांजा बरामद , आरोपी गिरफ्तार
नागपुर : क्राइम ब्रांच के एनडीपीएस दस्ते ने सोने गांव पुलिस थाना अंतर्गत पेट्रोलिंग के दौरान एक कार से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नायलॉन मांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से नायलॉन मांजा सहित करीब 7 लाख रुपयों का माल पुलिस ने बरामद किया है।
नागपुर शहर में सभी थानों क्षेत्र के थानेदारों सहित क्राइम ब्रांच की सभी टीमों को प्रतिबंधित नायलॉन मांजे के खिलाफ विशेष मुहिम चलाने के निर्देश दिए गए हैं, बीती रात क्राइम ब्रांच के एनडीपीएस दस्ते ने पेट्रोलिंग के दौरान एक Swift कार को सोने गांव पुलिस थाना अंतर्गत जब चेक किया तो उसमें 101 चकरी प्रतिबंधित नायलॉन मांझे की मिली। इस कार्रवाई के दौरान साहिल ठाकरे नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास एक मोबाइल फोन नायलॉन मांजा और कार सहित करीब 7 लाख रूपयों का माल बरामद किया है। बता दे की पिछले एक हफ्ते में ही पुलिस ने शहर के अलग-अलग जगह पर प्रतिबंधित नायलॉन मांजे की बिक्री करने वालों के खिलाफ विशेष जांच मुहिम शुरू की है। हालांकि अभी भी चोरी छिपे ढंग से यह नायलॉन मांजा शहर में बिक रहा है जिस पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए भी किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।
admin
News Admin