गोंदिया जिले में हुए शिवशाही बस हादसे के लिए चालक जिम्मेदार , हादसे में ११ लोगों की हुई थी मृत्यु , अनेक जख्मी
गोंदिया : जिले के सड़क अर्जुनी तहसील के खजरी डव्वा में शिवशाही बस हादसे मामले में चालक को दोषी बताया गया है। इस भीषण हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना की जांच के लिए नागपुर के उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी विजय चव्हाण की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई थी। समिति ने दस दिनों तक गहन जांच की और अब अपनी अंतिम रिपोर्ट परिवहन आयुक्त को सौंप दी है।
समिति ने बताया कि दुर्घटना चालक की लापरवाही के कारण हुई, जब हादसा हुआ तब बस की गति अत्यधिक थी और उसे सही तरीके से नियंत्रित नहीं किया गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई और इस भयानक हादसे में ११ लोगों की जान चली गई। जबकि २५ से ३० लोग घायल हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि ये रिपोर्ट अब परिवहन आयुक्त के पास पहुंच चुकी है, और इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे ने राज्य में एसटी बस की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं और इस तरह के हादसों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया है।
admin
News Admin