7 मासूम बालकों से अनैसर्गिक कृत करने वाला आरोपी हुआ गिरफ़्तार

नागपुर - 7 बालकों के साथ अनैसर्गिक कृत्य करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.तीन दिन पहले ही शहर के सीताबर्डी थाने में पीड़ित बच्चों के अभिभावकों ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.जिसकी भनक लगते ही वह फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। आरोपी 28 वर्षीय मयूर मोडक (28) आंबेडकर नगर बस्ती निवासी है और पड़ोस की बस्ती में वह आता जाता रहता था.जहाँ वह मासूम बच्चों के साथ वह अक्सर खेलते नजर आता था। बच्चे उसे पहचानते थे इसलिए उससे सहज थे लेकिन अप्रैल से 27 मई 2022 के बीच उसने बस्ती के एक नौ वर्षीय बालक को आम और इमली तोड़ने का झांसा दिया। और महाराजबाग के पास नाले के किनारे एक खंडहरनुमा मकान में ले गया और उससे अनैसर्गिक कृत्य किया। पीड़ित बालक ने इसकी जानकारी पिता को दी। बालक को साथ लेकर पिता आरोपी के घर पहुंचे तो वह गायब था। इस प्रकरण को लेकर आरोपी के भाई से और पीड़ित बच्चे के पिता के बीच विवाद भी हुआ। इसके बाद अन्य पीड़ित बालक भी एक-एक कर सामने आए और मयुर द्वारा अश्लील कृत्य करने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आयपीसी की धारा 377 समेत पोक्सो एक्ट की धारा 4,8,12 के तहत मामला दर्ज किया है.

admin