80 वर्षीय वृद्ध महिला आत्महत्या के इरादे से एसडीओ कार्यालय पहुँची

(अचलपुर) अमरावती- अमरावती के अचलपुर शहर के बिलनपुर निवासी 80 वर्षीय वृद्ध महिला उपविभागीय कार्यालय पर पहुँची थी.उसका आरोपों था की उसे उसकी ही ज़मीन अपर हक़ नहीं मिल रहा और एसडीओ भी बिल्डर लॉबी के दबाव में काम कर रहे है.वृद्ध महिला की नाराजगी उसके एक प्रकरण में सुनाये गए फैसले को लेकर थी.महिला अपने साथ पेट्रोल की बोतल लेकर एसडीओ कार्यालय पहुँची थी लेकिन वहाँ मौजूद पुलिस कर्मियों की सतर्कता के चलते संभावित अनर्थ टल गया.
महिला का आरोप है की उसकी पैतृक जमीन को बिल्डर को देने का काम एसडीओ द्वारा किया जा रहा है.मुझे भरोसे में लिए बिना मेरे विरुद्ध एसडीओ ने फैसला सुनाया। वह उसकी जमीन को लेकर दिए गए फेरफार के निर्णय से परेशान है.

admin