Nagpur: ईस्ट वर्धमाननगर के नेताजी नगर में सड़क धसी

नागपुर: शहर में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश शुरू है। जिसके कारण कई क्षेत्रों में सड़क धसने, पुल टूटने की घटना सामने आ रही है। बुधवार को भी प्रभाग 24 के नेताजीनगर में बीच सड़क धस गई। शाम सादे पांच बजे के करीब यह हादसा हुआ। गरिमात यह रही की जब यह घटना हुई उस समय सड़क पर कोई नहीं था।
मिली जानकारी के अनुसार, ईस्ट वर्धमान नगर के नेताजी नगर में 1995 में सीवेज लाइन डाली गई थी। पिछले दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण यह फूट गई। जिसके कारण आज शाम को सड़क धस गई।

admin