gondiya rape case-दो पुलिसकर्मीयों पर निलंबन की कार्रवाई,महिला पुलिसकर्मी का तबादला
गोंदिया- गोंदिया जिले के गोरेगांव में पीड़िता से दुष्कर्म के बाद वो लाखनी थाने में आई थी. लेकिन आरोप है कि पुलिस ने तब मामले को गंभीरता से नहीं लिया था. अगर वक्त रहते मामले में कार्रवाई की गई होती तो पीड़िता के साथ दुबारा हुए दुष्कर्म को रोका जा सकता था। मीडिया और विपक्ष द्वारा इस मुद्दे पर सवाल उठाये जाने के बाद भंडारा के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी ने मामले को और गंभीरता से लिया है और उपविभागीय पुलिस अधिकारी के माध्यम से जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में 3 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। पुलिस उपनिरीक्षक दिलीप कुमार घरडे व सहाय्यक पुलिस उप निरीक्षक लखन उईके को निलंबित कर दिया गया. तो महिला पुलिसकर्मी खोब्रागडे का भंडारा पुलिस मुख्यालय में तबादला कर दिया गया है।
admin