अकोला जिले में दर्ज हुआ 3.50 रिक्टर स्केल का भूकंप

अकोला- अकोला जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए है.शहर से 23 किलोमीटर दूर बार्शीटाकली के पास भूकंप आने की जानकारी जिला प्रशासन द्वारा दी गई है हालाँकि इस भूकंप की वजह से कोई खास असर नहीं हुआ है.निवासी जिलाधिकारी संजय खडसे ने बताया कि शनिवार शाम पांच बजकर 41 मिनट 18 सेकंड के दौरान भूकंप दर्ज हुआ.20.530 N और 77.080 E अक्षांश रेखा पर 3.50 रिक्टर स्केल का भूकंप रिकॉर्ड हुआ है अकोला के वैज्ञानिक सहायक मिलिंद धकिते व कार्तिक वनवे ने भारतीय सिस्मोलॉजिकल विभाग की वेबसाइट पर जारी की गई जानकारी के आधार पर भी हल्के भूकंप की पुष्टि की है.

admin