अकोला में मृत अवस्था में मिला बाघ

अकोला- अकोला जिले के सोनखास -मोझर वन परिसर में एक बाघ का शव बरामद हुआ है.बाघ की मृत्यु नैसर्गिक है या वह किसी दुर्घटना का शिकार हुआ है इस बारे में शंका व्यक्त की जा रही जिसे लेकर वन विभाग जाँच कर रहा है. मंगलवार सुबह 7 बजे बाघ का शव दिखाई देने के बाद वन विभाग को सूचना दी गई.जिसके बाद विभाग ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बाघ की मृत्यु की असल वजह सामने आयेगी।
वन परिसर के जलस्वराज्य कुए से कुछ ही दूरी पर बाघ को मृत अवस्था में पाया गया था.जिसे सबसे पहले अमोल इंगोले नामक व्यक्ति ने देखा।शुरुवात में बाघ दिखाई देने से नागरिक भयभीत हो गए की कही वह सो तो नहीं रहा है लेकिन काफी देर तक जब बाघ के शरीर में किसी तरह की हलचल नहीं हुई तब ग्रामीण उसके पास गए जिसके बाद उसके मृत होने की पुष्टि हुई वन विभाग आगे की जाँच कर रहा है.

admin