अगर मुझे पालकमंत्री बनने का मौका मिलता है तो बेहतर काम करूँगा-विनोद अग्रवाल

गोंदिया- राज्य की नई सरकार का फ़िलहाल मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ है लेकिन गोंदिया विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक विनोद अग्रवाल को उम्मीद है कि नई सरकार में गोंदिया का भी प्रतिनिधित्व रहेगा।अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्त्ता है लेकिन वर्ष 2019 में टिकट नहीं मिलने की वजह से उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और विजयी हुए थे.जिसके बाद उन्होंने भाजपा को अपना समर्थन जारी किया था.नई सरकार के गठन में निर्दलीयों की भी अहम भूमिका रही है अग्रवाल के मुताबिक मौजूदा सरकार में गोंदिया के विकास में ध्यान दिया जायेगा।अग्रवाल का कहना है की राज्य में जब जब भाजपा सत्ता में रही तब तब स्थानीय पालकमंत्री दिए जाने का निर्णय लिया गया.इस बार भी पार्टी कुछ इसी तरह का ही निर्णय लेगी ऐसी उम्मीद भी उन्होंने जताई। क्या उनके पालकमंत्री बनाने की उम्मीद है यूसीएन न्यूज़ संवाददाता हरीश मोटघरे के इस सवाल पर अग्रवाल ने कहां की उन्होंने अपनी ओर से तो भाजपा से कोई मांग नहीं की है फिर भी अगर उन्हें यह मौका मिलता है तो वह बेहतर काम करने की मंशा रखते है.

admin