अमरावती-मासूम बच्चों को शराब पिलाने का वीडियो वायरल
अमरावती- बड़ो का काम और जिम्मेदारी है छोटे बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने का होता है लेकिन समाज में ही कुह ऐसी भी लोग होते है जो अपने बच्चों को गलत चीजों और आदतों के दलदल में डाल देते है.कुछ ऐसी ही घटना अमरावती जिले में समय आयी है.दरअसल जिले की तिवसा तहसील के कौंडण्यपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक शख़्स दो छोटे बच्चों को शराब पिलाते हुए दिखाई दे रहा है.इसके साथ ही एक और नाबालिग बच्चा भी है जो भी बड़े शौक से शराब के पैग मार रहा है.वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है की जो शक़्स मासूम बच्चों को शराब पीला रहा है वह खुद भी नशे में धुत है.इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को भी लगी है.देखना दिलचस्प होगा की क्या पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई करेगी।
नोट-यह वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से ही यूसीएन न्यूज़ को प्राप्त हुआ है.हमारा मक़सद सामाजिक बुराईयों को लेकर अपने पाठकों और दर्शकों को सचेत करना है.हम पुख़्ता तौर से वीडियो की जग़ह की पुष्टि नहीं करते लेकिन जो दृश्य दिखाई दे रहे है वह गलत है.

admin