अमरावती की सांसद नवनीत राणा के पत्र की भी एनआईए करें जाँच- कांग्रेस

नागपुर- अमरावती उमेश कोल्हे हत्याकांड के मामले में अब आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.इस मामले को आक्रामकता के साथ उठाने वाली अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा द्वारा लिखे गए पत्र की जाँच की मांग कांग्रेस ने उठाई है.महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंढे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे गए गए पत्र की टाइमिंग का सवाल उठाते हुए इसकी जाँच की मांग की है.लोंढे ने राज्य पुलिस से भी जाँच का निवेदन किया है.लोंढे ने कहां है कि इस हत्या के पीछे का आखिर सूत्रधार कौन है इसका पता लगाया जाना चाहिए।लोंढे के मुताबिक उदयपुर की घटना 28 जून की है जबकि अमरावती की घटना 21 जून की जबकि राणा ने 27 जून को पत्र लिखा है.लोंढे का कहना है की यह पत्र और घटना दोनों संदेह उपस्थित करती है इसलिए जाँच होनी चाहिए।

admin