अमरावती के चर्चित उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले की जाँच एनआईए के ज़िम्मे

अमरावती- अमरावती शहर के मेडिकल स्टोर संचालक उमेश कोल्हे की हत्या के मामले की जाँच का जिम्मा एनआईए ( नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ) को सौंप दिया गया है. जिसके बाद एनआईए की टीम ने अमरावती पहुँचकर इस हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं की नए सिरे से जाँच की,राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी इस मामले की केंद्रीय एजेंसियों से जाँच की मांग भी उठाई थी.इस हत्या को लेकर अब तक पांच लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है.एनआईए के टीम अमरावती पहुँची है इसकी पुष्टि पुलिस द्वारा अब तक नहीं की गई है लेकिन जो जानकारी निकल कर सामने आयी है उसके मुताबिक राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने पुलिस ने इस मामले का सारा अपडेट लिया है.उमेश की हत्या को नूपुर शर्मा विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है.भाजपा का आरोप है की नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किये जाने के बाद उमेश की हत्या हुई है.

admin