अमरावती के वरुड में संपत्ति विवाद में शिवसेना नेता पर चली गोली
अमरावती-अमरावती जिले के वरुड में संपत्ति विवाद के चलते शिवसेना के उपजिलाध्यक्ष योगेश घराड़ पर जानलेवा हमला हुआ.यह हमला शनिवार रात को मुलताई चौक पर हुए,जहाँ योगेश कुछ लोगों के साथ खड़े हुए थे,बाइक पर सवार हमलावरों ने योगेश पर दो राउंड फ़ायरिंग की.एक गोली पीठ पर जबकि दूसरी छू कर निकल गई.इस हमले के बाद योगेश ने अपने साथियों के साथ हमलावरों को पकड़ने की कोशिस की लेकिन ख़ून ज्यादा बहने के चलते हुए ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया.हालात गंभीर होता देख उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया.भरे चौक हुई इस वरदाता के बाद वरूड़ शहर में एकएक सनसनी मच गई.और पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई.पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.जबकि दो की तलाश जारी है.पुलिस ने बताया की यह हमला पुराने संपत्ति विवाद के चलते हुए है.

admin