अमरावती महानगर पालिका में महिलाओं की 49 सीटों के लिए निकाला गया आरक्षण

अमरावती- अमरावती महानगर पालिका के लिए भी मंगलवार को ही महिला आरक्षण निकाले गए.33 प्रभागों में 98 सदस्य संख्या वाली अमरावती मनपा में 49 जगह महिलाओं के लिए आरक्षित है,जिसमे 9 सीट अनुसूचित जाति,1 अनुसूचित जनजाति और 39 जगह सामान्य प्रवर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित है.शहर के संत ज्ञानेश्वर नाट्यगृह में मनपा आयुक्त डॉ प्रवीण आष्टीकर की उपस्थिति में आरक्षण निकाले गए.आगामी चुनाव में 33 प्रभागों से 98 नगरसेवक चुने जायेंगे।

admin