अमरावती राणा दम्पति. राणा दंपति की मुश्किलें बढ़ ।
राणा दंपति की मुश्किलें अब बढ़ गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से प्रतिबंध लगाए गए है , जिसके तहत जवाबबंदी का नियम भी लागू है। लेकिन अमरावती में युवा स्वाभिमानी पार्टी द्वारा स्वाभिमान महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में ८०० से ९०० लोग शामिल हुए थे , जंहा कोरोना नियम का धड़ल्ले से उल्लंघन हुआ।
अब इस मामले में स्वाभिमान महोत्सव के आयोजन पर अमरावती की सांसद नवनीत राणा व विधायक रवी राणा के खिलाफ शहर के राजापेठ और गाडगेनगर पुलिस थाना में २ - २ मामले दर्ज किये गए।

admin