अमरावती विभाग में बीते तीन महीने में 812 महिला और लड़कियाँ लापता

अमरावती -अमरावती, बुलढाणा, अकोला, वाशिम, यवतमाल के पांच जिलों में 3 महीने में 812 महिलाएं और लड़कियां लापता हो गई हैं, महाराष्ट्र में लापता महिलाओं और युवा लड़कियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। जबकि कई लोग तो परिवार की प्रतिष्ठा ख़राब न हो इसके लिए शिकायत दर्ज कराने से बचते हैं। इसलिए इनके आंकड़े सामने नहीं आये. लेकिन जिन लापता युवतियों और महिलाओं के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई. उनके आंकड़े भी चौंकाने वाले है। इनमें से कुछ युवतियां और महिलाएं घर लौट आई हैं, जबकि अनेक का अभी तक कोई भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस इन युवतियों और महिलाओं को ढूंढ रही है सिर्फ अमरावती जिले में मई जून और जुलाई के 3 महीनों में 272 महिलाएं और युवतियां लापता हुई है. जिनमे से 175 ग्रामीण क्षेत्रों तो 97 शहरी क्षेत्र की है.इन सभी के घर छोड़ने का अलग अलग कारण है वैसे अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगड ने बताया कि 50 प्रतिशत महिलाएं जो गुस्से में घर छोड़कर चली जाती वो वापस आ गई है।
भले ही 50 प्रतिशत महिलाएं वापस आ गई हैं, लेकिन बाकी कि 50 प्रतिशत महिलाएं अभी भी लापता हैं। वैसे अमरावती जिले की कुछ महिलाओं मानव तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जाता था, इसलिए समाज सेविका रजिया सुलतान ने पुलिस ने महिला ओट युवतियों के लापता होने के बढ़ते मामले को देखते हुए मानव तस्करी से जोड़कर भी जांच पड़ताल करने की सलाह दी है।

admin