अलग-अलग दो दुर्घटना में पुलिसकर्मी समेत दो की मौत

भंडारा -भंडारा जिले में 2 हादसों में दो परिवार की ख़ुशी तबाह हो गई। पहली घटना भंडारा शहर के राजीव गांधी चौक की है.यहाँ दुपहिया पर जा रहे एक पुलिस कर्मी को बस ने टक्कर मार दी। भंडारा शहर के समता नगर निवासी 47 वर्षीय धूलिनचंद बरवैय्या गोंदिया जिले के तिरोडा पुलिस थाना में कार्यरत थे। छुट्टी होने पर अपने घर आये थे और कुछ काम के लिए बाजार जा रहे थे तभी बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी पुलिसकर्मी धूलिनचंद बरवैय्या की घटनस्थल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरी घटना भंडारा जिले के पवनी तहसील के वैजेश्वर घाट की है। यहाँ अपनी दादी की अस्थियां विसर्जित करने गए 25 वर्षीय युवक की वैनगंगा नदी में डूबने से मृत्यु हो गई। मृत युवक का नाम प्रशांत ठाकरे है।अस्थि विसर्जित करने के बाद वो नदी में नहाने के लिए उतरा था तभी गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

admin