आदिवासी इलाके मेलघाट में अल्पभूधारक किसान ने की आत्महत्या

अमरावती- विदर्भ में एक ही दिन में किसान आत्महत्या की दो घटनाएं हुई पहली घटना जहां भंडारा की है तो दूसरी घटना अमरावती जिले के दुर्गम भाग मेलघाट की है.यहाँ धारणी में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.आदिवासी बहुल इलाक़े मेलघाट में बहुतांश लोगों का व्यवसाय खेती पर आधारित है.यही रहने वाले नन्दू कासदेकर नामक किसान ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.नंदू अल्पभूदारक किसान था उसके पास चार एकड़ की खेती थी.नंदू ने पहले से ही खेती के लिए काफी कर्ज ले रखा था.बताया जा रहा है की इसी कर्ज के चलते उसने आत्महत्या का कदम उठाया है.

admin