आसमानी बिजली गिरने से 18 वर्षीय युवक की मौत

यवतमाल- जिले के कई हिस्सों में शुक्रवार से ही बिजली की कड़कड़ाहट के साथ मानसून पूर्व बारिश हो रही है.शनिवार शाम पांच बजे के दौरान महागाव तहसील के पेढी गांव में आसमानी बिजली के गिरने के समय उसके संपर्क में आने से 18 वर्षीय युवक पृथ्वीराज काजीलाल राठोड की मृत्यु हो गई. पृथ्वीराज अपने खेत में कृषि काम के लिए गया था वहां से लौटते समय यह यह घटना हुई.इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है.

admin