इंसानों की बस्ती में बेखौफ घूमने वाले भालू को जंगल में छोड़ा गया
admin
बुलढाणा- दो दिन पहले बुलढाणा शहर के चांडक लेआउट परिसर में एक भालू बेखौफ घूमता दिखाई दिया।जंगल में रहने वाले भालू के इंसानों के इतने करीब आ जाने और विचरण करने की घटना से जहाँ दहशत का माहौल बन गया था तो वही इसे देखने के लिए भी लोगों में कौतूहल दिखाई दिया। शहर में घूमते इस भालू की जानकारी वन विभाग को लगने के बाद विभाग की टीम में भालू को बेहोश कर पकड़ा और उसे जंगल में छोड़ दिया गया.भालू को संग्रामपुर तहसील के अंबाबरवा अभ्यराण्य के चुनखडी बीट के जंगल में छोड़ा गया है.
admin