उद्धव ठाकरे के समर्थन में विदर्भ के कई जिलों में शिवसैनिकों का प्रदर्शन

नागपुर- फ़ूट के बाद शिवसेना बिखर चुकी है.पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे के साथ पार्टी के 40 से अधिक विधायकों ने बगावत कर दी है.दूसरी तरफ शिवसैनिकों का वो धड़ा जो अब भी पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ है इस बगावत को लेकर आक्रामक है.इनके निशाने पर बाग़ी है.मुंबई समेत राज्य भर में जगह-जगह उद्धव ठाकरे के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे है.नागपुर में भी शिवसैनिकों ने प्रदर्शन किया।नागपुर के शिवसेना महानगर प्रमुख किशोर कुमेरिया के मुताबिक नागपुर शिवसैनिक अब भी उद्धव ठाकरे के साथ है उन्होंने बागियों से वापस शिवसेना में आने की अपील की.नागपुर के ही साथ विदर्भ के कई जिलों वर्धा, यवतमाल,चंद्रपुर,बुलढाणा में भी ठाकरे के समर्थन में शिवसैनिकों ने प्रदर्शन किया।

admin