उमेश कोल्हे हत्याकांड के मुख्य आरोपी को चार दिन का पीसीआर मिला

अमरावती-अमोल कोल्हे हत्याकांड प्रकरण में मास्टरमाइंड शेख इरफान शेख रहीम को गिरफ़्तारी के बाद रविवार को अदलात में पेश किया गया.शेख इरफ़ान को शनिवार की ही रात नागपुर से गिरफ़्तार किया गया था.रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच अदलात में पेश किया गया जहां सुनवाई के बाद अदालत ने उसे चार दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है.

admin