अमरावती-21 जून को अमरावती में हुई मेडिकल स्टोर संचालक उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया.इस हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी समेत कुल 6 आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जिसमे से पांच आरोपियों को पीसीआर जबकि एक आरोपी को एमसीआर में भेजा गया है.इस मामले में अब भी एक आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है.इस मामले में पुलिस ने 22 वर्षीय मुद्दसीर अहमद उर्फ़ सोनू राजा वल्द शेख इब्राहिम,25 वर्षीय शाहरुख पठान,24 वर्षीय अब्दुल तौफीक,22 वर्षीय सोएब खान, अतिब रशीद और 44 वर्षीय युसूफ खान बहादुर खान को गिरफ़्तार किया गया है यह सभी शहर के अलग-अलग भागों में रहते थे.
admin