उष्माघात से भंडारा जिले में पहली मौत

भंडारा -भंडारा जिले में इस बार भीषण गर्मी है। गर्मी में थोड़ी भी लापरवाही लोगों को बीमार कर रहा है। भंडारा जिले के लाखनी तहसील के मुरमाड़ी गांव में रहने वाले आचल यास को तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था , 2 दिन के इलाज के बाद उसे ठीक लगा तो वो घर आ गया था , लेकिन उसके कुछ घंटे बाद ही उसे फिर से तेज बुखार आई जिसके बाद लाखनि के सरकारी अस्पताल में फिर से भर्ती कराया गया , लेकिन उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने भंडारा के जिला सामान्य अस्पताल में रेफर किया गया। लेकिन रस्ते में उसकी मौत हो गई। भंडारा जिले में ये उष्माघात से पहली मृत्यु का मामला है। बढ़ते तापमान और झुलसाने वाली इस गर्मी से बचाव के लिए सभी को अपना बेहद ख्याल रखने की जरुरत है।

admin