एकदम सही समय पर मानसून ने देश में दी दस्तक़

मानसून को लेकर मौसम विभाग का अनुमान सटीक साबित हुआ है. रविवार को मानसून ने केरल में एंट्री कर ली है. मौसम विभाग के मुताबिक, सामान्य समय से 3 दिन पहले ही पहले ही मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अब आने वाले दिनों में केरल के बाकी इलाकों के साथ-साथ तटीय कर्नाटक और महाराष्ट्र में मानसून का सिस्टम आगे बढ़ेगा. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले अनुमान लगाया था कि बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान ‘आसनी’ के प्रभाव से इस बार मानसून समय से पहले ही केरल पहुंचेगा. मॉनसून वक्त से काफी पहले 16 मई को अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह पहुंच गया था और चक्रवात के शेष प्रभाव के चलते इसके आगे बढ़ने के आसार थे. हालांकि बंगाल की खाड़ी के रास्ते मासुनि हवाए विदर्भ में दाखिल होता है। नागपुर प्रादेशिक मौसम केंद्र की माने तो केरल में पहुंचने के बाद हालात सामान्य रहे तो 10 - 15 जून के बीच नागपुर के साथ साथ विदर्भ में दस्तक दे सकता है.

admin