एक्सीडेंट और सुसाईड में मरने वाले व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट मिली पॉजिटिव्ह

नागपुर -शुक्रवार को नागपुर जिले में संक्रमण के 4763 नए मामले सामने आये,इनमे से 3689 मरीज शहरी भाग में,963 मरीज ग्रामीण भाग में जबकि 111 संक्रमित जिले के बाहर से पाए गए है,शुक्रवार को 13093 जाँच हुई,जबकि 1716 लोग कोरोना से मुक्त हुए,जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट में 7 मौते दर्ज है,इनमे से एक एक्सीडेंट में मृत और एक अन्य सुसाईड करने वाले व्यक्ति की अस्पताल पहुँचने पर की गई कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव्ह आयी है,इसके अलावा तीन मृतक वृद्ध है जिनमे से दो ने वैक्सीन की डोज पूरी नहीं कार्रवाई थी,नए मामलों के सामने आने के ही साथ जिले में एक्टिव्ह मरीजों की संख्या 20 हजार के आंकड़े को पर कर 21719 हो गई है,एक्टिव्ह मरीजों में से 15906 मरीज होम आयसोलेशन में है जबकि 5813 मरीज विभिन्न अस्पतालों में या फिर कोविड केयर सेंटर में भर्ती है,प्रशासन कोरोना की मौजूदा स्थिति को नियंत्रण में मान रहा है क्यूँकि मरीजों के गंभीर होने का प्रमाण नगण्य है।

Divyesh Dwivedi