एनडीए उम्मीदवार को निर्विरोध चुना जाये-नवनीत राणा

अमरावती- एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को अपना नामांकन भरा.पक्ष-विपक्ष की वोटों की हिस्सेदारी को देखते हुए एनडीए उम्मीदवार की जीत तय है फिर भी विपक्ष की ओर से देश के पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा चुनावी मैदान में है.मुर्मू के नामांकन के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही साथ भाजपा के बड़े नेता, केंद्रीय मंत्री,और एनडीए की सहयोगी दल के नेता उपस्थित रहे मुर्मू के तौर पर देश को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति मिलेगी यह संभावना लगभग प्रबल है.मुर्मू के नामांकन के समय अमरावती से निर्दलीय सांसद और एनडीए की सहयोगी नवनीत कौर राणा भी उपस्थित थी उन्होंने मुर्मू की उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए विपक्ष से यह चुनाव निर्विरोध कराये जाने की अपील करते हुए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन दिए जाने की अपील की.राणा के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामाजिक विकास के लिए प्रयत्न कर रहे है इसी कड़ी में द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया जिसमे विपक्ष को भी साथ देना चाहिए।

admin