एयरफोर्स के रिटायर्ड अधिकारी के साथ 4 लाख 90 हजार की डिजिटल धोखाधड़ी

नागपुर: नागपुर शहर के सीताबर्डी थाने के अंतर्गत सिविल लाइंस के इन्द्र सागर अपार्टमेंट में रहने वाले एयरफोर्स के पूर्व अधिकारी के साथ डिजिटल धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.मामले में फिर्यादी और एयरफोर्स से विंग कमांडर पद से रिटायर हुए 91 वर्षीय स्टेनली जोसेफ नाजरेल की शिकायत के अनुसार 16 अगर 2022 के दिन दोपहर दो से चार बजे के दरमियान उनके पास मुकेश शर्मा नामक व्यक्ति का फोन आया. 7594843320 मोबाईल नंबर से आये फोन में मुकेश ने उन्हें बताया की मई से जून के महीने का बिल अपडेट नहीं हुआ है इसलिए वो ( स्टेनली ) एसएमएस टू फोन एप डाऊनलोड करें,और मोबाईल में आये फॉर्म की डिलेट भरें।
फिर्यादी ने आरोपी के कहे मुताबिक उनके बैंक ऑफ़ इंडिया के खाते का डेबिट कार्ड नंबर,सीवीसी और कार्ड की वैलिडिटी डेट की जानकारी भर दी.जिसके बाद फिर्यादी ने जब अपने खाते की जाँच की जिसमें उन्हें 4 लाख 90 हजार 58 रूपए डेबिट हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद फिर्यादी ने सीताबर्डी थाने में उनके द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई.फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है.

admin