कारगिल युद्ध को 23 साल बीते लेकिन देश के योद्धाओं का शौर्य अमर

नागपुर - भारत की आजादी के इतिहास में भारत ने कई युद्ध लड़े इनमे से कारगिल युद्ध अहम था.इस युद्ध में भारतीय सेना और सेना के तीनों अंगों ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के नापाक इरादों को अपने शौर्य के आगे नस्तेनाबूत कर दिया। 23 साल पहले लड़े गए इस युद्ध की यादों को हमेशा ताज़ा रखने के लिए हर साल 26 जुलाई को विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस वर्ष जी कारगिल की जंग में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को नमन करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कारगिल के नायक-मनोज पांडे,एमडी हनीफ़,कृष्णकांत धराशिवकर,अनुज नायर

admin