किसका लाउडस्पीकर कहाँ बजे इससे ज्यादा जरूरी है अस्पताल,स्कूल बेहतर करना
 
                            अमरावती- हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर विवाद के बाद विवादों के केंद्र बिंदु बन चुके राणा दंपत्ति पर राज्यमंत्री बच्चू कडु ने भी हमला बोला है.अमरावती में एक कार्यक्रम के दौरान कडु ने सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा का नाम लिए बिना हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना के संकट के बाद जरूरी यह है कि इस बात पर चर्चा हो की हमारे अस्पताल और स्कूल बेहतर कैसे हो.यह जरुरी नहीं की किसका लाउडस्पीकर कहाँ बजे और हनुमान चालीसा कहाँ पढ़ी जाये।कडु ने यह भी सलाह दी कि आप ने ( राणा दंपत्ति ) अगर एक अस्पताल को गोद लेकर नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए काम करते तो जनता आप को सिर पर बैठती।देश में इतनी समस्याएं है उन्हें छोड़कर इस तरह के विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है. 
 
                 
         
 
 
 
 
     
             
    
admin