कोरोना,स्वाइन फ्लू के बाद स्क्रब टाइफस का फैलाव

नागपुर -कोरोना,स्वाइन फ्लू के बाद अब नागपुर में स्क्रब टाइफस बीमारी का फैलाव होता हुआ दिखाई दे रहा है,नागपुर के मेडिकल अस्पताल में इस बीमारी के दो मरीज भर्ती है जिनकी स्थिति फ़िलहाल ठीक है.स्क्रब टाइफस बीमारी नागपुर समेत विदर्भ में तेजी से फ़ैल रही है,नागपुर और गोंदिया में इस बीमारी के दो मरीज पाए गए है,मेडिकल में भर्ती मरीज कलमेश्वर और नरखेड़ के मूल निवासी है,जिनका मेडिकल अस्पताल में इलाज शुरू है,इन दोनों को स्क्रब टाइफस बीमारी होने की पुष्टि होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया,दोनों पर इलाज शुरू है और स्थिति स्थिर है,एक खास किस्म के कीड़े के कांटने बाद होने वाली इस बीमारी का खरता ग्रामीण भाग में अधिक है.
नागपुर में स्क्रब टाइफस के बीमारी के मरीजों के मिलने के बाद एम्स में जाँच शुरू कर दी गई है साथ ही इलाज के लिए अलग से वार्ड भी बनाया गया है.

admin