क्या जून में सरकार गिरना तय था ? नारायण राणे के एक बयान से शुरू हुई चर्चा

बुलढाणा- राज्य में शुरू राजनीतिक भूचाल के बीच क्या अब जो कुछ हो रहा है वह पहले से तय था ? यह चर्चा इसलिए क्यूँकि ऐसा कुछ होने वाला है यह संकेत केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने 19 अप्रैल को ही दे दिया था.शिवसेना और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर कड़े कटाक्ष करे वाले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता नारायण राणे 19 अप्रैल को वाशिम जिले के दौरे पर थे.इस दौरान उन्होंने कहा है कि जून के महीने में एक बड़ा बदल आयेगा जो राज्य की राजनीति को पलट देगा। राणे ने कोंकण में मई महीने के आखिर और जून के शुरुवात में बादलों के आगमन का उदहारण देते हुए कहाँ था की तीन पार्टियों की महाविकास आघाडी की सरकार एक बड़े बदल की वजह से धराशाही हो जायेगी। संयोग देखिये इन दिनों घटनाक्रम कुछ ऐसे ही हो रहे है.तो क्या यह सब पहले से ही तय था? इस चर्चा को अधिक बल मिलता है.

admin