खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने किया हमला,हुई मौत

प्रतीकात्मक चित्र
गडचिरोली- बाघ के हमले में एक और व्यक्ति की मौत की घटना विदर्भ में सामने आयी है.यह घटना गढ़चिरोली की है,बीते कुछ वक्त में बाघ के हमले में जिले में कई लोग अपनी जान गवां चुके है.हालिया घटना आरमोरी तहसील के बोरीचक गांव की है जहाँ बाघ के हमले में 48 वर्षीय सागर आबाजी वाघरे नामक किसान की मौत हो गई है.सागर बुधवार सुबह अपने खेत में बुआई के लिए गए थे.इसी दौरान बाघ ने किसान पर हमला कर दिया इस हमले में मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

admin