खेलते-खेलते 12 वर्षीय बालक को लग गई फांसी,हुई दर्दनाक मौत

बुलढाणा- घर में खेलते-खेलते एक 12 वर्षीय बालक को फांसी लग गई और उसकी मौत हो गई.घटना बुलढाणा जिले के खामगांव शहर के मीरा नगर भाग की है,और मृतक 12 वर्षीय बालक पूर्वेश वंदेश आवटे है.पूर्वेश अपने माता पिता की इकलौती संतान थी और दर्दनाक यह है की दो वर्ष पहले पूर्वेश की बहन की भी मौत हो चुकी है.मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वेश अपने घर के बाहर ही लोहे की पाईपलाइन पर कपड़ा फंसा कर खेल रहा था। इसी दौरान उसका गाला कपड़े में फंस गया और फांसी लगने से उसकी मौत हो गई.खेलते समय फांसी लगने की बात सबसे पहले उसकी माँ को पता लगी.उसने पूर्वेश के शव को नीचे उतारकर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।पता चला है कि की पूर्वेश मोबाइल पर अक्सर साहसी वीडियो देखता था और उसी तरह साहस दिखाने का काम करता था.उसकी यही आदत उसका काल साबित हुई.

admin