खोपड़े के बाद अब महापौर नियम तोड़ने को आतुर

खोपड़े के बाद अब महापौर नियम तोड़ने को आतुर
नागपुर - नागपुर शहर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नियमो के उल्लंघन का मानों सिलसिला ही शुरू हो गया है,पूर्व नागपुर से विधायक कृष्णा खोपड़े द्वारा नियम के उल्लंघन का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था की इस कड़ी में अब महापौर दयाशंकर तिवारी का नाम जुड़ने जा रहा है,दरअसल आजादी में अमृत महोत्सवी वर्ष और नेताजी सुभाष चंद्रबोस की 125 जयंती के अवसर पर रविवार को गांधीसागर तालाब पर एक कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है जिसका उद्घाटन खुद महापौर के हाँथो होगा,खास है की इस आयोजन की अनुमति को गणेशपेठ थाने ने दो दिन पहले ही नकार दिया है ,गांधीसागर तालाब में रविवार को होने जा रहे इस कार्यक्रम को लेकर महानगर पालिका द्वारा माँगी गई अनुमति को पुलिस ने कोरोना के नियमों के मद्देनजर रद्द कर दिया है,बावजूद इसके नागपुर महानगर पालिका द्वारा शनिवार को जारी की गई प्रेस रिलीज में इस कार्यक्रम के आयोजन की न केवल जानकारी दी गई है बल्कि यह भी बताया है की गया है की इस कार्यक्रम का उद्घाटन खुद दयाशंकर तिवारी के हाँथो होगा और इसमें स्थानीय विधायक समेत महानगर पालिका के पदाधिकारियों के साथ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे,एक ओर जहाँ नागपुर में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है और महानगर पालिका द्वारा नागरिको के नियमो के पालन की अपील की जा रही हो ऐसे में महानगर पालिका के पदाधिकारीयो द्वारा ही अगर नियमो का उल्लंघन हो तो यह किस हद तक सही होगा वह भी तब जब पुलिस ने लिखित में अनुमति को नकार दिया हो,

Divyesh Dwivedi