गृहमंत्री ने कहाँ जेल में मौतें क्यूँ हो रही लूँगा जायज़ा

नागपुर- नागपुर की सेंट्रल जेल की सुरक्षा को लेकर आये दिन सवाल उठते रहे है.कुछ हफ़्ते पहले एक कैदी की मौते के बाद शुक्रवार को भी मंगेश हिरकणे का शव जेल की पानी की टंकी से बरामद हुआ था.इस मौत को संदेह की नज़र से देखा जा रहा है.यह घटनाएं जेल के भीतर की ही सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रही है.नागपुर जेल में लगातार सामने आने वाली इन घटनाओं को लेकर गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने जायजा लेने की जानकारी दी है.वह रविवार को एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.पाटिल ने कहाँ कि वह नए जेल के प्रस्ताव पर भी अधिकारी और विभाग के साथ चर्चा करेंगे।

admin