गोंडेगांव कोयला खदान में फिर पकड़ी गई कोयला चोरी

गोंडेगांव सीमा में शीतला माता मंदिर के पीछे एवं भाटिया कोलवासरी के पास कोयला छुपाने जाने की जानकारी मिलने के बाद कन्हान पुलिस और वेकोलि सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की । कोयले को पे-लोडर एवं ट्रक की सहायता से जप्त कर लिया गया है, लेकिन इस कार्रवाई में कोई आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा । वेकोलि कामठी उपक्षेत्र एवं गोंडेगांव उपक्षेत्र से पिछले पांच दिनों में अब तक 9 लाख 40 हजार का कोयला जब्त किया गया है।इस कोयला चोरी प्रकरण में मुख्य आरोपी फारुख अब्दुल्ला शेख पुलिस रिकार्ड में फरार बताया जा रहा है, इसके साथ ही अन्य व आरोपी उमेश पानतावणे, भुजंग महल्ले, मिथुन नादरे के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

admin