गोंदिया में पानी के तेज बहाव में बहा पूर्व सैनिक,खोज जारी

गोंदिया- पूरे विदर्भ में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर है और कई जगह सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है। ऐसे में हादसे का डर सबसे अधिक है। गोंदिया जिले के आमगांव तहसील में किडनगिपार के पास एक टाटा सूमो गाडी बाढ़ में बह गई। इस गाड़ी में 3 लोग सवार थे। जिनमे से दो लोगों को तो मुश्किल से बचा लिया गया. लेकिन एक पूर्व सैनिक पानी के तेज बहाव के साथ बह गए। 40 वर्षीय मोहन शेंडे कुछ समय पहले ही सेना से सेवानिवृत हुए थे। बुधवार रात करीब 8 बजे नाले को पार करने के दौरान चालक को पानी और रास्ते का सही अंदाजा नहीं मिला जिससे ये हादसा हुआ।

admin