गोंदिया में भीषण रेल दुर्घटना, 50 से ज्यादा यात्री जख्मी

गोंदिया: रायपुर से नागपुर जा रही ट्रेन 'भगत की कोठी' गोंदिया के पास चुलोद गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन 'भगत की कोठी' आगे बढ़ रही मालगाड़ी से टकरा गई। भगत की कोठी ट्रेन का एक डिब्बा मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गया। यह घटना आज सुबह करीब 4 बजे घटी। ट्रेन की अचानक टक्कर से 50 यात्री घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल के साथ ही निजी अस्पताल में चल रहा है।
सिग्नल में खराबी के कारण दुर्घटना
अभी तक किए जांच में दुर्घटना सिग्नल में आई खराबी के कारण हुआ ऐसा दिख रहा है। वहीं सुबह सुबह डीआरएम मनिदर सिंह उत्पल घटना वाली जगह पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने यूसीएन से बात करते हुए कहा कि, पहली दृस्थ्य में यह सिग्नल के कारण हुई दुर्घटना दिखाई दे रही है। सौभाग्य से इस ट्रेन दुर्घटना में किसी की जान हानि नहीं हुई है।" उन्होंने आगे कहा कि, रेलवे विभाग जांच कर रहा है कि एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें आपस में कैसे टकरा गईं।

admin