गड़करी की हिदायत प्रदुषण के लिए महानगर पालिका पर हो कठोर कार्रवाई

नागपुर-केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने नाग नदी के प्रदुषण को लेकर नागपुर महानगर पालिका पर कठोर कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिया है.रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एससीजेडसीसी के कार्यक्रम में बोलते हुए गड़करी ने कहाँ कि जल,वायु और ध्वनि प्रदुषण को नियंत्रित किये जाने को लेकर नागपुर शहर को नंबर 1 पर लाना है इसके लिए जो संभव हो वह प्रयास होना चाहिए।नाग नदी का दूषित पानी गोसीखुर्द में जा रहा है यह गंभीर बात है,इसे रोकने का प्रयास मनपा द्वारा किया जाना चाहिए।गड़करी जिस समय यह बात कह रहे थे मंच पर महाराष्ट्र प्रदुषण नियंत्रक मंडल के अधिकारी भी मौजूद थे.उन्होंने उनकी तरफ ईशारा करते हुए बोला कि इसके लिए आप पहले मनपा को नोटिस से और जरुरत पड़े तो कड़ी कार्रवाई करे.मनपा को इसे रोकना ही होगा पर्यावरण के साथ किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए।

admin