गड़करी के पोते को राजनाथ ने दिया आशिर्वाद

नागपुर- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को नागपुर पहुँचे। जहाँ मंत्रिमंडल में अपने सहयोगी नितिन गड़करी के घर पहुँचकर सिंह ने गड़करी के पोते निनाद को आशीर्वाद दिया। गड़करी के पोते निनाद का शनिवार को ही उपनयन संस्कार हुआ,इसी अवसर पर अपनी भेंट देने के लिए राजनाथ सिंह नागपुर गडकरी के घर पहुँचे थे.नागपुर में लैंड होने के ही साथ राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाले विभागों के प्रमुखों से चर्चा कर उनके कामो का जायजा लिया,इस बैठक में आर्मी,एयरफ़ोर्स,मेन्टेन्स कमांड के साथ डीआरडीओ के अधिकारी मौजूद थे,सिंह ने इन विभागों के कामो का जायजा लिया और इसके बाद सीधे नितिन गड़करी के घर गए.

admin