घर में घुसे तेंदुए को कुत्तों ने भगाया
अमरावती- अमरावती शहर के मेहरबाबा कॉलोनी के एक घर में बीती रात तेंदुआ घुस आया था.यह इलाका विश्वविद्यालय के इलाके से एकदम सटा हुआ है.एक घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए के फुटेज कैप्चर हुए है.खास है की जिस घर में तेंदुआ घुसा था उस घर में दो कुत्ते भी थे.तेंदुए ने एक कुत्ते पर हमला भी किया लेकिन तभी दूसरा कुत्ता उसके प्रतिकार के लिए सामने आया जिसके बाद तेंदुआ भाग खड़ा हुआ.मेहरबाबा कॉलोनी के प्रदीप चांदणे के घर तेंदुआ घुसा था.इंसानी बस्ती में एक घर में तेंदुआ घुसने की खबर मिलने के बाद वन विभाग भी एलर्ट हो गया है और उसे पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया गया है.

admin