चंद्रपुर और नागपुर में बिजली गिरने से पांच की मौत

चंद्रपुर -जिले के वरोरा तहसील में चारगांव भोज के पास वैगांव भोयर में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही हो. भारी बारिश के दौरान गांव के एक खेत में बिजली गिरने से चार महिलाओं की मौत हो गयी है. जानकारी की माने तो सभी महिलाएं खेत में काम कर रही थी। इस बीच तेज बारिश होने से सभी महिलाएं पानी से बचने के लिए एक पेड़ के निचे खड़े हुए। इस दौरान पेड़ पर अचानक बिजली गिरने से चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालो में पंचायत समिति वरोरा की पूर्व सदस्य 45 वर्षीय हिरावती शालिक झाडे है. जबकि पार्वता रमेश झाडे, मधुमती सुरेश झाडे और रीना नामदेव गजभे है सभी की उम्र 60 से 20 वर्ष के बीच है. इस घटना से गांव के साथ-साथ आस पास के क्षेत्र के किसानों और खेतिहर मजदूरों में दहशत का माहौल है.
इधर नागपुर जिले के पारशिवनी तहसील अंतर्गत आने वाले कन्हान थाना अंतर्गत यसंबा गांव की ये घटना है,. मृतक 58 वर्षीय दीपक पांडुरंग महल्ले खेत में काम करने गए थे की इस बिच मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी। और बिजली गिरने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन्हे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना से परिसर में शोक का वातावरण बन गया है।

admin