चार महीने बाद नागपुर में दर्ज हुई कोरोना से कोई मौत

नागपुर- शनिवार को नागपुर में कोरोना संक्रमण के 95 नए मामले सामने आये इसके साथ ही एक मृत्यु भी कोरोना की वजह से दर्ज हुई.बीते चार महीने के दौरान कोरोना से मृत्यु का यह पहला मामला है.मृतक मूल रूप से नागपुर जिले के पारशिवनी का रहने वाला है.यह मौत शहर के आयजीजीएमसी अस्पताल में हुई है.अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया की मृतक 45 वर्षीय पुरुष मरीजों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में लाया गया था वह पहले से ही फेफड़ों की बीमारी से ग्रसित था.साथ ही उसे बीपी और शुगर की भी शिकायत थी.जिस समय मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गए उस वक्त उसका ऑक्सीजन लेवल 60 था.संक्रमण के नए मामलों के सामने आने के ही साथ जिले में एक्टिव्ह मरीजों की संख्या 468 हो गई है.

admin