छात्रावास में छात्र की संदिग्ध मौत के मामले में अधीक्षक पर मामला दर्ज

अमरावती -विद्या भारती संस्थान के छात्रावास में आदर्श कोंगे नामक छात्र की संदेहास्पद मृत्यु के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आयी है की आदर्श की मृत्यु नाक और मुंह दबाने से हुयी है। इस मामले में पुलिस ने छात्रावास अधीक्षक पर हत्या का मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। रामपुरी कैंप क्षेत्र के पत्रकार कॉलोनी में विद्या भारती माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले और उसी स्कूल छात्रावास में रहने वाले आदिवासी छात्र आदर्श कोंगे की संदिग्ध रूप से मौत हुई थी । घटना वाली सुबह एक कर्मचारी छात्रावास में छात्रों को जगाने गया। उसकी आवाज सुनकर भी आदर्श नहीं उठा तो उसे तुरंत जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।आदर्श के माता पिता ने छात्रावास प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए । उन्होंने मांग की थी की आदर्श की पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए। इसके अनुसार आदर्श का अकोला में पोस्टमार्टम किया गया और आदर्श के परिजनों का शक सही साबित हुआ । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है की आदर्श की मौत नाक और मुंह दबाने से हुई है। इस मामले में आदर्श पिता ने गाडगे नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।आदर्श की मौत के मामले में गाडगे नगर पुलिस ने छात्रावास अधीक्षक रविंद्र पांडुरंग तिखाडे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है .

admin