जंगल का राजा सड़क पर करें इसलिए सड़क पर रुका ट्रैफिक
चंद्रपुर -चंद्रपूर जिले के नागभीड-ब्रम्हपुरी को जोड़ने वाला मार्ग जंगल से सटा हुआ है. इस मार्ग पर सायगाटा गांव के पास एक बाघ सड़क के किनारे बैठा था. लेकिन वाहनों की आवाजाही की वजह से बाघ जंगल में दूसरी ओर नहीं जा पा रहा था। वहीं सड़क के पास बाघ को बैठा देख लोग भी बाघ की एक झलक देखने के लिए ठहर जा रहे थे। इस बारे में जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम वहां पहुंची और गाड़ियों को रुकवाकर बाघ को सड़क पार करने के लिए जगह दी। ख़ास बात तो ये है वन कर्मियों द्वारा गाड़ियों की आवाजाही रुकवाने के बाद बाघ भी बड़े ही शान से चलकर सड़क पार किया।
admin