जिले में दो जगह गिरी बिजली, खापरखेड़ा में नौ बंदरों की मौत

खापरखेड़ा: पिछले पांच दिनों से शांत बैठे बादल गुरुवार दोपहर को अचानक बरसने लगे। भरी बारिश के साथ जिले में बिजली गिरने (Lightning Strike) की दो घटना सामने आई है। पहली घटना खापरखेड़ा (Khaparkheda) में हुई जहां नौ बंदरो (Nine Monkeys) की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में मंदिर की छत गिर गई है।(Nine monkeys died due to lightning)
पीपल के पेड़ पर गिरी बिजली
पहली घटना खापरखेड़ा के वलनी गांव की है। जहां बिजली गिरने से नौ बंदरो की मौत हो गई। बारिश होने के कारण सभी बंदर पेड़ पर बैठे हुए थे। इसी दौरान उसपर बिजली गिर गई। जिसमें ने बंदरो की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पंचानामा कर सभी बंदरो को जमीन में दफना दिया गया।
मंदिर की छत क्षतिग्रत
बिजली गिरने की दूसरी घटना विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में हुई। हालांकि, जब बिजली गिरी उस समय मंदिर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। हालांकि, बिजली गिरने के कारण मनीर की छत पर गड्ढा हो गया है।

admin