ट्रेन की टक्कर से बाघ की मौत,शव के हुए दो टुकड़े

चंद्रपुर-राजुरा वन परिक्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने के एक बाघ की दर्दनाक मौत हो गई.घटना बल्लारशाह और काजीपेठ रेल्वे मार्ग पर चनाखा वन बीत की है.यह घटना रेल्वे ट्रैक की चेकिंग के दौरान हुआ.रेल्वे विभाग के गैंगमैन द्वारा हमेशा की तरह रेल्वे ट्रैक की जाँच कर रहा था.इसी दौरान उसे चनाखा वन बीत के कक्ष क्रमांक 160 में बाघ का शव दिखाई दिया। ट्रेन से टक्कर के बाद बाघ के शरीर के दो टुकड़े हो गए थे.गैंगमैन ने बाघ के शव मिलने की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी.जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बाघ के शव को बरामद किया और पंचनामा किया गया.
चंद्रपुर में जंगल के बीचो बीच से रेल्वे का मार्ग जाता है.अक्सर ट्रैक पर जंगली जानवर आ जाते है जिनकी ट्रेन से टक्कर होने की वजह से मौत हो जाती है.अब तक इसी मार्ग पर बाघ,भालू,हिरण समेत कई जंगली जानवरों की मौत हो चुकी है.

admin