डीपी से टकराई कार जलकर हुई ख़ाक

नागपुर- नागपुर शहर के प्रताप नगर पुलिस थाना अंतर्गत छत्रपति चौक के पास सोमवार तड़के यह दुर्घटना हुई है। जलकर खाक हुई आयटन गाड़ी चालक विजय भीसीकर बताए जा रहे हैं जो कि रेलवे में टीटीई के रूप में कार्यरत हैं और घटना के समय अपनी ड्यूटी से अपनी कार द्वारा अपने घर स्नेही पार्क पांजरी बेलतरोड़ी में लौट रहे थे। उसी दौरान सड़क पर तेज रफ्तार दुपहिया वाहन चालक को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गाड़ी पास में ही स्थित विद्युत डीपी से जा टकराई। इस दौरान कुछ लोग मदद के लिए दौड़े और भिसीकर को कार से बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई। इसके बाद देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गई। भिसीकर द्वारा इस घटना की जानकारी नियंत्रण कक्ष के साथ ही दमकल विभाग को दी गई थी। नरेंद्र नगर फायर स्टेशन के दमकल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर इस आग पर काबू पाया। अब इस मामले में आगे की जांच प्रताप नगर पुलिस कर रही है।

admin