डीसीएम के साथ भाजपा के प्रमुख नेता पहुँचे स्मृति मंदिर

नागपुर- राज्य में नई सरकार के गठन के बाद राज्य भाजपा के प्रमुख नेताओं की संघ के नेताओं के साथ बैठक हुई.रविवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस,कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार,चंद्रकांत दादा पाटिल और प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सुबह-सुबह रेशम बाग स्थित स्मृति मंदिर पहुंचे।बताया जा रहा है की भाजपा नेताओं की यहाँ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले के साथ बैठक चल रही है.इस बैठक को समन्वय बैठक बताया जा रहा है.राज्य में मौजूदा राजनीतिक हालत और नई सरकार के कामकाज़ की चर्चा इस बैठक में होने की जानकारी है.

admin